आजमगढ़ का नाम बदलने की कवायद पर तिलमिलाए अखिलेश, कहा- नाम बदलने वालों का नाम हम बदल देंगे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 11:32 AM (IST)

आजमगढ़ः  केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में किसानों का आंदोलन चरम पर है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने आंदोलन का समर्थन तो किया ही है इसके साथ अखिलेश यादव ने न्यूनतम समर्थन मूल्य दो गुना करने की मांग की है। सांसद चुने जाने के बाद दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे अखिलेश ने भाजपा सरकार पर तमाम आरोप लगाए। वहीं आजमगढ़ का नाम बदलने की कवायद पर वह भड़क गए और कहा कि हम नाम बदलने वालों का नाम बदल देंगे।

पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र के वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन यहां तो एमएसपी मांगने पर जेल में डाल दिया जा रहा है। कोरोना को लेकर अखिलेश ने कहा कि पूरी दुनिया में वैक्सीन को लेकर तैयारी हो गई है लेकिन हमारी केंद्र सरकार ने अभी तक कोई प्लानिंग नहीं की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static