‘‘#MeToo’’ से घबराए अमर सिंह, कहा- ऐसे तो मुझे भी कोई...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 05:09 PM (IST)

लखनऊः ‘मी टू’ की आंच अब कई जगह पहुंचने लगी है और कहां-कहां तक पहुंचेगी, कौन-कौन इसके लपेटे में आएगा, यह कहना बहुत कठिन है। सिनेमा जगत के बाद अब राजनीति भी उसके घेरे में आ गई है। इस बीच अब राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि 'मी टू' का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने खुद को भी 'मी टू' से खतरा बताया है। 

अमर सिंह ने कहा कि 'मी टू' का आरोप लगाने वाले अगर आरोप साबित कर सकें तो यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन सिर्फ आरोप लगा दें, यह एक बड़ा सवाल है। इन मामलों की सही जांच के बाद ही कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे तो कोई मुझे भी फंसा सकता है।  

'मी टू' को ऋषियों और देवताओं से जोड़ते हुए अमर ने कहा कि इंद्र जब विश्वमित्र के तप से परेशान हो गए तो उन्होंने मेनका को भेजा था। अगर पुराण में लिखा सत्य मानें तो विश्वमित्र का 'मी टू' हुआ था। वो पुरुष थे। बता दें कि अमर सिंह मंगलवार को फिरोजाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर यह सब बातें की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static