पिता की 5वीं शादी से भड़का बेटा बना हैवान, मारी 2 गोलियां; संपत्ति के लालच ने ली जान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 12:43 PM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के हड़हा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण बताया जा रहा है संपत्ति और पैसे का विवाद। मृतक के शव को खेत में पड़ा पाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की गहन जांच शुरू की।
हत्या की रात और जांच का खुलासा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर की रात मंसूर खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे मासूक खान ने पुलिस को सूचना दी और हत्या की एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ। जांच और सबूतों के आधार पर मासूक ही हत्यारा निकला।
संपत्ति विवाद में पली हत्या की साजिश
मासूक खान ने पूछताछ में बताया कि उसके दादा ने उसे 6 बीघा जमीन दी थी, लेकिन उसके पिता मंसूर खान ने शादी और घर बनाने में 44 लाख रुपए खर्च कर दिए और बेटे को केवल 5 लाख रुपए दिए। पिता ने वादा किया था कि जमीन बेटे के नाम कर देगा, लेकिन वह ऐसा नहीं किया। मासूक के सहयोगी इकबाल हुसैन ने उसे बताया कि मंसूर खान अपनी पांचवीं शादी करने जा रहा है और सारी संपत्ति नई पत्नी के नाम कर देगा। इस बात से नाराज मासूक ने हत्या की साजिश रची।
आरोपी को मिली अवैध हथियारों की मदद
इकबाल ने मासूक को कट्टा और कारतूस भी मुहैया कराया। 27 सितंबर की रात मासूक ने अपने पिता के सीने में दो गोलियां मारीं। हत्या के बाद मासूक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामले की तहकीकात कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार और जारी है कार्रवाई
DSP कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि मासूक खान और उसके सहयोगी इकबाल हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। वहीं यह घटना परिवार में संपत्ति के लिए चल रही लड़ाई का नतीजा है, जो अंततः एक पिता की हत्या तक पहुंच गई। पुलिस ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रख रही है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।