जालौन में प्रेम कहानी का अनोखा मोड़: आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने बनाया बंधक... सुबह मंदिर में करवा दी शादी
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 04:59 PM (IST)

Jalaun News, (रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के सुनहेटा गांव में एक प्रेम कहानी ने नाटकीय मोड़ ले लिया, जब एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने की कीमत शादी के बंधन में बंधकर चुकानी पड़ी। हमीरपुर जिले से आया युवक निर्मल सिंह देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे उसके घर पहुंचा था, लेकिन परिजनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। बता दें कि परिवार के लोग एक शादी समारोह में गए हुए थे। रात लौटने पर उन्होंने अपनी बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया। गुस्साए परिजनों ने युवक को रात भर घर में ही बंधक बनाकर रखा और सुबह होते ही पंचायत की मौजूदगी में गांव के मंदिर में शादी करा दी।
क्या हुआ था उस रात?
युवक निर्मल सिंह हमीरपुर से जालौन की सुनहेटा गांव स्थित प्रेमिका के घर पहुंचा। रात करीब 1 बजे परिजन घर लौटे तो युवक को प्रेमिका के साथ देखा। गुस्साए परिजनों ने युवक को पकड़ा और बंधक बना लिया। सुबह सामाजिक दबाव के बीच पंचायत बुलाई गई और दोनों की शादी कर दी गई।
गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म
घटना के बाद गांव में प्रेम प्रसंग, सामाजिक दबाव और परिजनों की प्रतिक्रिया को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों ने परिजनों की सख्ती को उचित ठहराया। वहीं, कई लोगों ने प्रेमी-प्रेमिका की निजता और स्वतंत्रता पर सवाल उठाया। यह मामला एक बार फिर ग्रामीण समाज में प्रेम संबंधों और सामाजिक परंपराओं के टकराव को सामने लाता है।