अंबेडकरनगर: कब्र से तीन महीने बाद प्रशासन ने निकाला शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 10:37 AM (IST)

अम्बेडकर नगर (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में सोमवार को प्रशासन ने तीन महीने पहले दफनाई गई महिला नाजरीन का शव कब्र से निकलवाया। नाजरीन की मौत ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। मायके वालों ने उसकी हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया था।
अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया शव
परिजनों की शिकायत पर मामला कोर्ट पहुंचा, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर टांडा कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। इसी के तहत डीएम के निर्देश पर सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र को खुदवाकर शव निकाला गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच आ सकता है सामने
शव निकालने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा। घटनास्थल पर मौके पर राजस्व विभाग, पुलिस टीम और ग्रामवासी मौजूद रहे। पूरे मामले की विवेचना टांडा कोतवाली पुलिस कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही सच सामने आने की संभावना है।