दिल दहला देने वाला कांड: खच्चर की निर्मम हत्या, शव पेड़ से लटका मिला, आरोपी अभी भी फरार; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 02:52 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर इलाके में एक खच्चर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खच्चर का शव एक पेड़ से लटका मिला, जिसकी सूचना मिलने पर नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 9 अक्टूबर को लखनऊ के महानगर सेक्टर-सी के पास लक्ष्मण पार्क के नजदीक हुई। स्थानीय लोगों ने जब पेड़ पर खच्चर का शव लटकता देखा, तो उन्होंने 'आसरा द हेल्पिंग हैंड्स' नाम की संस्था को इसकी जानकारी दी। संस्था की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। संस्था की सदस्य चारू खरे ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे सूचना मिली कि खच्चर का शव कपड़े से बने फंदे में फंसकर पेड़ से लटका हुआ है। शव करीब दो घंटे से उस स्थिति में था। इस पर उन्होंने नगर निगम और पुलिस को सूचित किया।
नगर निगम की कार्रवाई
सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने फंदा काटकर खच्चर का शव नीचे उतारा और कब्जे में ले लिया। संस्था ने बताया कि खच्चर की हत्या की गई है।
पुलिस में शिकायत, एफआईआर दर्ज
चारू खरे ने महानगर थाने में शिकायत दी है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस केस में आईपीसी की धारा 11(1)(f), 1960 लगाई गई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। सभी आरोपी पकड़े जाने की उम्मीद कर रहे हैं।