प्रेम प्रसंग में मर्डर का शक, कब्र से निकाला गया महिला का शव — पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का बड़ा राज
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 09:58 AM (IST)

Bijnor News: बिजनौर जिले के नगीना इलाके में बुधवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। जहां एक महिला की मौत को लेकर उसके मायके वालों ने हत्या का शक जताया और अदालत में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में महिला का शव कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पति पर लगाया प्रेम प्रसंग और हत्या का आरोप
मृतका शाजिया की शादी करीब 8 साल पहले नोगांव निवासी अजहरुद्दीन से हुई थी। परिवार वालों ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से शाजिया और उसके पति के रिश्तों में तनाव बढ़ गया था। शाजिया के पिता नूर मोहम्मद का आरोप है कि अजहरुद्दीन का किसी और महिला से अफेयर चल रहा था और उसी के चलते उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी।
बिना जानकारी के कर दिया गया अंतिम संस्कार
शाजिया की 2 सितंबर को अचानक मौत हो गई थी। पति पक्ष ने इसे सामान्य मौत बताया और जल्दबाजी में दफन कर दिया। जब मायके वालों को मौत की जानकारी मिली तो उन्हें शक हुआ कि शाजिया की मौत स्वाभाविक नहीं है। इसके बाद उन्होंने मजिस्ट्रेट से शव निकालने की अनुमति मांगी।
कब्र से निकाला गया शव, अब होगा पोस्टमार्टम
मजिस्ट्रेट के आदेश पर बुधवार को पुलिस और प्रशासन की टीम कब्रिस्तान पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाजिया का शव कब्र से निकाला गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर मौजूद रही। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि असली कारणों का पता चल सके।
रिपोर्ट के बाद होगी सच्चाई सामने
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि शाजिया की मौत सामान्य थी या हत्या। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल है और शाजिया के परिवार वाले न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
निष्पक्ष जांच का भरोसा
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और अगर कोई दोषी पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।