अमेठीः स्मृति के सांसद बनने के बाद 34.36 किमी लंबे रेल पथ के काम में आई तेजी

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 12:37 PM (IST)

अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सांसद बनने के बाद अमेठी में 34.36 किमी लंबे रेल पथ के लिए काम तेजी आ गई है। यह रेल लाइन सुलतानपुर और अमेठी जिले के 37 गांवों से होकर गुजरेगी।

बता दें कि, वर्ष 2013 में अमेठी के तत्कालीन सांसद राहुल गांधी ने इस नए रेल पथ की बुनियाद रखी थी। हालांकि इस पर काम नहीं शुरू हो सका। अब सांसद बनने के बाद स्मृति ईरानी अमेठी के लंबित पड़े रेल प्रोजेक्टस को लेकर गंभीर हो गई हैं। अमेठी-सुलतानपुर रेल पथ के लिए काम में तेजी लाए जाने के निर्देश उन्होंने दिए हैं।

प्रोजेक्ट के लिए 37 गांवों की 133.36 हेक्टेअर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। यह गांव अमेठी व सुलतानपुर दोनों जिले में आते हैं। इनमें से सुलतानपुर जिले के लिए मुआवजा वितरण के लिए राशि आ चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static