अमेठी में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर; एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 01:25 AM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार एक परिवार के 3 सदस्यों की मृत्यु हो गयी। मरने वालों में मां-बेटे और बहू शामिल हैं। सभी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुल्तानपुर रायबरेली हाइवे पर सराय भागमानी के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी और उन्हे रौंदते हुए निकल गया। मृतकों की पहचान सरिता (50), उनके पुत्र विशाल (25) और पुत्रवधू मनीषा (24)के तौर पर की गयी है। तीनों गौरीगंज क्षेत्र के गढ़ा माफी के निवासी थे।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि विशाल अपनी बाइक से पत्नी और मां को लेकर अपने घर से गौरीगंज की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह सराय भागमानी के पास पहुंचा सामने से आ रहे कंटेनर की बाइक से टक्कर हो गई। आनन-फानन में इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। कंटेनर को पुलिस ने चालक सहित पकड़ लिया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static