अमेठी में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर; एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 01:25 AM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार एक परिवार के 3 सदस्यों की मृत्यु हो गयी। मरने वालों में मां-बेटे और बहू शामिल हैं। सभी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुल्तानपुर रायबरेली हाइवे पर सराय भागमानी के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी और उन्हे रौंदते हुए निकल गया। मृतकों की पहचान सरिता (50), उनके पुत्र विशाल (25) और पुत्रवधू मनीषा (24)के तौर पर की गयी है। तीनों गौरीगंज क्षेत्र के गढ़ा माफी के निवासी थे।
बताया जा रहा है कि विशाल अपनी बाइक से पत्नी और मां को लेकर अपने घर से गौरीगंज की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह सराय भागमानी के पास पहुंचा सामने से आ रहे कंटेनर की बाइक से टक्कर हो गई। आनन-फानन में इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। कंटेनर को पुलिस ने चालक सहित पकड़ लिया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।