इंडस्ट्री को फिर तगड़ा झटका! फेमस एक्टर की गला रेतकर हत्या, पत्थर से कुचला चेहरा, अमिताभ बच्चन के को-स्टार संग बड़ी वारदात

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 04:56 PM (IST)

UP Desk : अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ से मशहूर हुए 21 वर्षीय प्रियांशु छेत्री की हत्या के मामले ने सभी को हिला कर रख दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियांशु की हत्या उनके ही दोस्त ने की है। युवा एक्टर को पहले तारों से बांधा गया, फिर गला रेता गया और अंत में उनका चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया। उनका शव अर्धनग्न हालत में मिला। इस वारदात ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। 

झगड़े के बाद दोस्त ने की बेरहमी से हत्या
घटना नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के नारा इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात प्रियांशु अपने दोस्त ध्रुव लाल बहादुर साहू उम्र 20 साल के साथ शराब पीने गए थे। वहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर ध्रुव ने पहले प्रियांशु को तारों से बांधा और फिर उसका गला रेत दिया। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने प्रियांशु का चेहरा पत्थर से कुचल दिया, ताकि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो जाए।

PunjabKesari

आरोपी गिरफ्तार, वारदात की वजह रंजिश बताई जा रही
पुलिस ने आरोपी ध्रुव साहू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पुष्टि हुई कि प्रियांशु की मौत गला रेतने और सिर पर गंभीर चोटों के कारण हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पैसों और निजी बातों को लेकर रंजिश चल रही थी। फिलहाल पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार और घटनास्थल से मिले सबूतों की जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस इस मामले में हत्या की विस्तृत वजह जानने की कोशिश कर रही है।

फिल्म ‘झुंड’ से मिली पहचान
प्रियांशु छेत्री ने साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘झुंड’ में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन संग काम किया था। इस फिल्म ने उन्हें युवाओं के बीच फेमस चेहरा बना दिया था। उनकी नैचुरल एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से युवा खूब प्रभावित हुए थे। फिल्म में  उन्होंने एक युवा गैंग मेंबर का किरदार निभाया था। 

परिवार और फिल्म जगत में शोक की लहर
प्रियांशु की मौत की खबर से परिवार और दोस्तों में मातम पसरा हुआ है। उनकी मां और पिता ने बताया कि वह बेहद संवेदनशील और मेहनती लड़का था। युवा एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static