फिल्म इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, खोया एक और सितारा, फेमस एक्टर का हार्ट अटैक से निधन

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 05:54 PM (IST)

UP Desk : फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर मातम पसर गया है। थिएटर आर्टिस्ट और फिल्ममेकर यशवंत सरदेशपांडे का हार्ट अटैक से 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। 

परिवार का कहना है कि मौत के एक दिन पहले सरदेशपांडे धारवाड़ में थे, जहां उन्होंने एक नाटक प्ले किया था। नाटक खत्म करने के बाद वह बेंगलुरु पहुंचे। घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद ही उन्होंने सीने में दर्द हुआ था और बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यशवंत सरदेशपांडे के आकस्मिक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है। वह एक प्रसिद्ध नाटककार, अभिनेता और निर्देशक थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static