ईमानदारी की मिसाल: रोडवेज कंडक्टर ने लौटाया चार लाख के गहनों से भरा बैग, खुशी से झूम उठी महिला

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:11 PM (IST)

शाहजहांपुर: रोडवेज की महिला परिचालक नीतू देवी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए करीब चार लाख रुपए मूल्य के आभूषणों से भरा बैग उसकी असली मालकिन को लौटाकर समाज के सामने एक उदाहरण पेश किया। बरेली मोड़ से बंथरा के बीच यात्रा के दौरान यह बैग बस में छूट गया था।

तिलहर के पिगरा–पिंगरी गांव की निवासी आरती शर्मा 20 अक्टूबर को अपने पति अभिताश शर्मा और परिवार के साथ रोडवेज बस में सफर कर रही थीं। गांव पहुँचने पर वे जल्दबाज़ी में बस से उतर गईं और सीट पर रखा आभूषणों से भरा बैग भूल गईं। थोड़ी देर बाद उसी सीट पर बैठे एक युवक को बैग मिला जिसके बाद उसने इसे महिला कंडक्टर नीतू देवी के सुपुर्द कर दिया।

शाम को ड्यूटी समाप्त कर जब नीतू बस लेकर डिपो पहुँचीं, तो उन्होंने पूरी जानकारी एआरएम अरुण कुमार को दी। अधिकारियों की मौजूदगी में बैग खोला गया, जिसमें सोने-चांदी के गहने और एक आधार कार्ड मिला। आधार में दर्ज पते पर नीतू ने रजिस्ट्री भेजी और उस पर अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिया।

रजिस्ट्री मिलते ही आरती ने नीतू से संपर्क किया। गहने मिलने की सूचना सुनकर उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रविवार को आरती अपने पति, सास और भाई के साथ रोडवेज बस अड्डे पहुँची। वहाँ अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में आभूषणों से भरा बैग उन्हें सौंप दिया गया। डिपो प्रभारी सुशील त्रिवेदी के अनुसार, यह घटना बताती है कि ईमानदारी आज भी समाज में जीवित है। नीतू देवी के इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static