नोएडा में SIR का दबाव बना तूफान! 215 फॉर्म भरकर टूटी महिला टीचर—इस्तीफे में लिखा ऐसा राज कि हिल गया पूरा सोशल मीडिया!

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:36 PM (IST)

Noida News: देश के कई राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) अभियान चल रहा है। इसी अभियान के दबाव से परेशान होकर नोएडा की एक महिला शिक्षक ने अपनी सरकारी नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया। टीचर का इस्तीफा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

किस टीचर ने दिया इस्तीफा?
मामला नोएडा सेक्टर-34 के गेझा उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। यहां पढ़ाने वाली शिक्षिका पिंकी सिंह काफी समय से BLO की जिम्मेदारी हटाने की अपील कर रही थीं, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। उन्हें रॉकवुड स्कूल में मतदाता केंद्र का BLO बनाया गया था।

214 फॉर्म भरने के बाद टूटा सब्र
बताया जा रहा है कि BLO ड्यूटी में पिंकी सिंह को उनके हिस्से में आए 1,179 मतदाताओं में से 215 लोगों के फॉर्म ऑनलाइन फीड करने पड़े। इन सबके बाद टीचर ने साफ लिखा कि अब वह ना पढ़ा पा रही हैं और ना ही BLO का काम कर पा रही हैं।

PunjabKesari

टीचर ने इस्तीफे में क्या लिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल इस्तीफे में टीचर ने लिखा कि वह थायरॉइड की बीमारी से जूझ रही हैं, लगातार कमज़ोरी और थकान रहती है, घर में भी पारिवारिक समस्याएं चल रही हैं, ऐसे में दो-दो जिम्मेदारियां निभाना नामुमकिन हो गया है। टीचर ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैंने 215 फॉर्म ऑनलाइन भर दिए हैं, लेकिन अब मुझसे न शिक्षण कार्य होगा, न BLO का काम। इसलिए नौकरी से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने यह भी पूछा कि उन्हें अपना निर्वाचन से जुड़ा सामान किस अधिकारी को सौंपना है।

BSA ने क्या कहा?
नोएडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राहुल पवार ने कहा कि उन्हें अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं मिली है और किसी शिक्षक ने उन्हें औपचारिक रूप से इस्तीफा नहीं भेजा है।

UP के शिक्षकों पर बढ़ रहा बोझ
SIR अभियान के चलते सरकारी स्कूलों के टीचरों को BLO बनाकर घर-घर जाकर सर्वे करना पड़ रहा है। कई जिलों में टीचरों की तबीयत बिगड़ने और थकान की शिकायतें सामने आई हैं।

कुछ जगहों से मौत के मामले भी आए
यह अभियान देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहा है। शिक्षकों का कहना है कि क्लासरूम पढ़ाई और BLO ड्यूटी एक साथ सम्भव नहीं है और काम का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static