मां की फटकार से टूटा सब्र, मोबाइल टावर पर चढ़ी लड़की ने दी कूदने की धमकी, पुलिस-गांव वालों के सामने हुआ दिल दहला देने वाला ड्रामा
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 01:30 PM (IST)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दीपावली से पहले घर की साफ-सफाई को लेकर मां ने अपनी बेटी को फटकार लगाई। इससे नाराज होकर लड़की मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई और नीचे कूदने की धमकी देने लगी। परिवार वाले और गांव के लोग उसके इस कदम से बहुत डरे और परेशान हो गए। काफी देर तक समझाने के बाद भी जब लड़की टॉवर से नीचे नहीं उतरी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से लड़की को मनाकर टॉवर से नीचे उतारा।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना कछवा थाना क्षेत्र के डीह गांव की है। दीपावली से पहले घर की सफाई के दौरान मां ने बेटी को फटकार लगाई थी। लड़की को यह बात नागवार गुजरी और वह गुस्से में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। स्थानीय लोग उसे टॉवर पर चढ़ा देख परिवार को सूचना दी। बाद में पुलिस को भी बुलाया गया।
पुलिस और ग्रामीणों की भूमिका
पुलिस ने लड़की को समझा-बुझाकर नीचे उतारा। पुलिस के अनुसार लड़की मां से नाराज थी, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया। वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि घर में सफाई के काम के लिए परिवार के अन्य सदस्य जैसे भाई को बुलाया जाना था, लेकिन मां ने केवल बेटी को साफ-सफाई के लिए कहा, जिससे लड़की नाराज हो गई।
पूरी घटना का एक वीडियो भी आया सामने
इस पूरे घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लड़की मोबाइल टॉवर पर चढ़ी हुई है, जबकि नीचे परिवार के सदस्य और गांव के लोग उसे नीचे आने की गुहार लगा रहे हैं। यह मामला परिवार और समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है कि छोटी-छोटी बातों पर समझदारी से काम लेना जरूरी है ताकि इस तरह के नाजुक हालात ना बनें।