अनुप्रिया पटेल ने की मांग, कहा- केंद्र में अल्पसंख्यक मंत्रालय की तरह OBC मंत्रालय का हो गठन
punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 10:48 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आजादी के इतने लंबे समय बाद भी गैर बराबरी की गहरी खाई का जिक्र करते हुए सरकार से अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय (ओबीसी) के गठन की मांग की है। शुक्रवार को अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की 72वीं जयंती (दो जुलाई) पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा, ''हमने पिछड़ों की समस्याओं के निदान के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की मांग की है और इस मांग को लगातार अपनी सभाओं में उठा रही हूं।''
अन्य पिछड़ा वर्ग के कुर्मी समाज से आने वाली अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली सरकार में मंत्री रह चुकी हैं और वह दूसरी बार मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) की सांसद हैं और उन्होंने अपने पिता की जयंती पर अन्य पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की मांग पर विशेष जोर दिया है। पटेल ने कहा, ''हमारे देश को आजाद हुए लंबा समय हो गया है और इस देश की आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र को कायम करने के लिए जिस संघर्ष की शुरुआत हमारे महापुरुषों ने की, जिनमें से एक हमारे यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल भी रहे, आज उस सपने को पूरा करने की शुरुआत तो हो गई है।''
उन्होंने कहा कि ''पिछड़े और वंचित तबके की हिस्सेदारी शासन-प्रशासन में होती जा रही है, लेकिन अभी भी गैर-बराबरी की खाई बहुत अधिक है और उसे दूर करने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना बाकी है।'' अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘‘ अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर दिल्ली में राष्ट्रीय मेमोरियल का निर्माण किया जाए, इस बाबत हमने संसद में एक, औरंगजेब रोड को अधिग्रहित करके लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के नाम पर राष्ट्रीय मेमोरियल के निर्माण और सरदार पटेल की समाधि दिल्ली में बनाने की मांग की है।'' पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं को 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने हर गांव में लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का निर्देश दिया।