देखने लायक रहा ASP अनुज चौधरी की विदाई का नजारा; सजी-धजी घोड़ा-बग्गी लेकर आए, फूल बरसाए और भावुक हो गए लोग
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:31 AM (IST)

संभल: यूपी के संभल के चर्चित ASP अनुज चौधरी का ट्रांसफर हो गया है। चंदौसी ASP के पद से हटाए गए अनुज चौधरी को फिरोजाबाद के ASP ग्रामीण के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी विदाई के समय सैकड़ों लोग और पुलिसकर्मी भावुक हो गए और सभी लोग मिल के उनकी विदाई के पल को यादगार बनाना चाहते थे। विदाई के समय सैकड़ों लोग जमा हो गए और लोगों ने अनुज चौधरी पर फूल बरसाए।
सजी-धजी घोड़ा-बग्गी लेकर आए लोग
बता दें कि अनुज चौधरी को लोग काफी पसंद करते है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी विदाई के समय सैकड़ों लोग जमा हो गए और वो इस पल को यादगार बनाया चाहते थे। लोगों ने उनके लिए एक सजी-धजी घोड़ा-बग्गी का इंतजाम किया और वो उस पर बैठाकर उन्हें विदा करना चाहते थे। लोग उन्हें एक राजा की तरह विदाई देना चाहते थे। लेकिन, उन्होंने उस बग्गी पर बैठने से इनकार कर दिया।
नोटों की माला पहनाना चाहते थे लोग
विदाई के दौरान लोगों ने उन पर फूल बरसाए। लोग उन्हें नोटों की माला पहनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए भी मना कर दिया। इस बारे लोगों का कहना है कि उनका ये बड़प्पन था कि उन्होंने बग्गी पर बैठने से मना कर दिया।
संभल हिंसा के दौरान चर्चा में आए थे अनुज चौधरी
गौरतलब है कि हाल ही में संभल में हुई हिंसा के दौरान अनुज चौधरी ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। उस समय उनके एक बयान को लेकर वे चर्चा में भी आए थे, जिसमें उन्होंने कहा था, “साल में होली एक बार आती है, जुमा 52 बार।” उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समर्थन जताते हुए कहा था, “पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा।” अब नई पोस्टिंग के तहत अनुज चौधरी फिरोजाबाद ग्रामीण क्षेत्र के अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था की कमान संभालेंगे।