सहारनपुर में गिरफ्तार डॉ. अदील के नेटवर्क की जांच में जुटी एटीएस, दिल्ली-एनसीआर तक फैले शक के तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:45 PM (IST)
Saharanpur News, (रामकुमार पुंडीर): जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सहारनपुर के डॉक्टर अदील अहमद के नेटवर्क की गहराई से जांच अब यूपी एटीएस (Anti-Terrorist Squad) कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि डॉ. अदील पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसी आतंकी मॉड्यूल को सक्रिय करने की कोशिश में थे, जिसके तार दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा तक फैले हो सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 7 नवंबर को फेमस मेडिकेयर अस्पताल, सहारनपुर से डॉ. अदील को हिरासत में लिया था। एजेंसियों के मुताबिक, वह मार्च 2025 से इस अस्पताल में जनरल फिजिशियन के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्हें लगभग ₹5 लाख मासिक वेतन मिल रहा था। इससे पहले वे दिल्ली रोड स्थित वी ब्रॉस अस्पताल में तैनात थे। बताया जा रहा है कि उन्हें फेमस मेडिकेयर में नौकरी एक अन्य डॉक्टर की सिफारिश पर मिली थी। फिलहाल एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियां उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, बैंक खातों और संपर्क सूत्रों की जांच कर रही हैं। एजेंसियों का मानना है कि अदील किसी संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं।
फेमस मेडिकेयर अस्पताल के आरएमओ डॉ. बाबर के अनुसार, "डॉ. अदील का व्यवहार बेहद विनम्र था और वे अपने काम के प्रति समर्पित थे।" उन्होंने बताया कि अदील की शादी 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में डॉ. रुकैया से हुई थी और अस्पताल स्टाफ भी शादी में शामिल हुआ था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, डॉ. अदील गंगोह रोड स्थित बाबू विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे, जो अब बंद है। वे प्रतिदिन स्कूटी से अस्पताल आते-जाते थे। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं।

