Ayodhya Deepotsav 2021: दुल्हन की तरह सजी नजर आई रामनगरी अयोध्या, 12 लाख दीयों से बना वर्ल्ड रिकार्ड
punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 10:45 AM (IST)

लखनऊ: मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में बुधवार को आयोजित दीपोत्सव एक बार फिर गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि अयोध्या दीपोत्सव दोबारा गिनीज बुक में दर्ज हुआ है। राम की पैड़ी समेत अयोध्या में 12 लाख से ज्यादा दीपक प्रज्जवलित किये गये जो कि एक रिकार्ड है।
उन्होंने बताया कि अकेले राम की पैड़ी पर नौ लाख से ज्यादा दीप जले हैं। इस आयोजन को देखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक टीम अयोध्या पहुंची थी। गौरतलब है कि योगी सरकार लगातार पांचवी बार दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंच कर दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इससे पहले वर्ष 2017 में सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने राम की पैड़ी पर करीब एक लाख 80 हजार दीपक जलाये थे जबकि 2018 में तीन लाख एक हजार 152, 2019 में पांच लाख 50 हजार और 2020 में पांच लाख 51 हजार दीपों की रोशनी से राम की नगरी नहाई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

शिमला: भारी बारिश के बाद एनएच-5 अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम जारी: अधिकारी

प्रोड्यूसर से रंगदारी मांगने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार