‘मैं दलित हूं इसलिए राम मंदिर के कार्यक्रम में नहीं बुलाया,’ अयोध्या के सासंद को नहीं मिला निमंत्रण...अवधेश प्रसाद ने जाहिर किया गुस्सा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 06:14 PM (IST)
Ram Mandir: अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर में हाल ही में हुए धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में उन्हें शामिल न किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह उनकी जाति के कारण हुआ है और इसे राम की मर्यादा के खिलाफ संकीर्ण सोच का उदाहरण बताया।
अवधेश प्रसाद ने कहा—
"रामलला के दरबार में धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में मुझे न बुलाए जाने का कारण मेरा दलित समाज से होना है। यह राम की मर्यादा नहीं, बल्कि किसी और की संकीर्ण सोच का परिचय है। राम सबके हैं। मेरी लड़ाई किसी पद या निमंत्रण की नहीं, बल्कि सम्मान, बराबरी और संविधान की मर्यादा की है।"
सांसद का यह बयान समाज और राजनीति में सुनवाई और समानता के मुद्दे पर नया बहस का केंद्र बन गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल अपने अधिकार और समाज के सभी वर्गों के सम्मान की रक्षा करना है।
राम मंदिर परिसर में ऐतिहासिक पल
अयोध्या में राम मंदिर परिसर मंगलवार को एक ऐतिहासिक और दिव्य क्षण का साक्षी बना, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के आकाशचुंबी शिखर पर धर्मध्वजा का विधिवत आरोहण किया। लगभग दो किलो वजनी केसरिया ध्वजा जब 161 फीट ऊंचे शिखर पर लहराया, तो पूरा परिसर ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गूंज उठा।
इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत, संत समाज और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। कई भक्तों की आंखें इस अद्भुत दृश्य को देखकर भावनाओं से भर आईं। पीएम मोदी ने इस ध्वजारोहण को भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण और सदियों पुराने घावों के भरने का प्रतीक बताया।

