राममंदिर में ध्वजारोहण करेंगे पीएम मोदी; मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने की भी करेंगे घोषणा

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 02:27 PM (IST)

Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में रामविवाह के पावन अवसर पर मंगलवार को अयोध्या के महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरेंगे और रामनगरी अयोध्या में ध्वजारोहण के साथ मोदी राममंदिर निर्माण के पूर्ण होने की घोषणा करेंगे। मोदी यहां साढ़े चार घंटे रहेंगे। इसके बाद मोदी अपराह्न एक बज कर 55 मिनट पर यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। 

मोदी राममंदिर निर्माण के पूर्ण होने की घोषणा करेंगे
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से राममंदिर के शिखर पर 11 बजकर 55 मिनट पर ध्वजारोहण होगा और इसी ध्वजारोहण के साथ मोदी राममंदिर निर्माण के पूर्ण होने की घोषणा करेंगे। जिसके साक्षी 6000 से अधिक आमंत्रित अतिथि, निर्माण कार्य में लगे 1200 से अधिक इंजीनियर एवं सहयोगी कर्मचारी और व्यवस्था में लगे 600 से अधिक स्वयंसेवक के साथ 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी बनेंगे।        

अयोध्या एयरपोर्ट उतरेगा पीएम का विमान 
प्रधानमंत्री का विमान अयोध्या एयरपोर्ट पर 9 बजकर 35 मिनट पर उतरेगा। उनका महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री संजय राय और भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों नेताओं के साथ प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे। उनके साथ प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। 

सीएम योगी और राज्यपाल करेंगे स्वागत    
एयरपोर्ट से सेना के विशेष हेलिकाप्टर से प्रधानमंत्री अयोध्या में राममंदिर के समीप स्थित कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां उनका स्वागत प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के स्थानीय नेता करेंगे। नौ बज कर 50 मिनट पर पीएम मोदी का काफिला राममंदिर के लिए रामपथ से प्रस्थान करेगा जहां रामपथ के दोनों तरफ मौजूद अयोध्या के संत धर्माचार्य बटुक पुरोहित व्यापारी महिलाएं और भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का तिरंगा भगवा ध्वज शंखनाद स्वस्ति वाचन और पुष्पवर्षा से अभिनन्दन करेगे।       

इस मुहुर्त पर होगा राममंदिर का ध्वजारोहण 
प्रधानमंत्री का काफिला राममंदिर 11 जगतगुरू शंकराचार्य द्वार से प्रवेश कर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में स्थित सप्त ऋषि मंदिर पहुंचेगा जहां वह विधि विधान से सप्त ऋषि मंदिर में पूजन करेंगे और यही से परिसर में स्थित ग्रीन हाउस में जायेगे। प्रधानमंत्री के लिए 45 मिनट का समय सुरक्षित रखा गया है। प्रधानमंत्री राममंदिर के शिखर पर मंदिर के पिछले भाग में बने मंच से ध्वजारोहण करेंगे। शुभ मुहुर्त 11 बज कर 55 मिनट से 12 बजे का है। इसी समय प्रधानमंत्री राममंदिर शिखर पर सेना की उपस्थिति में ध्वज फहराएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static