सांसद अवधेश प्रसाद लापता? अयोध्या के संत हुए परेशान; तलाश करने वाले के लिए किया ये खास ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:22 PM (IST)

Ayodhya News: अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले एक अनोखी अपील ने माहौल गर्म कर दिया है। सत्य सनातन धर्म के प्रचारक संत दिवाकराचार्य ने दावा किया है कि अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद कई दिनों से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने सांसद के लापता होने का दावा किया है। इस दावे का एक वीडियो जारी किया है।

संत ने की ये घोषणा 
बता दें कि संत दिवाकराचार्य ने कहा कि जब राम मंदिर में भव्य ध्वजारोहण और धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियों में दुनिया भर के संत और श्रद्धालु शामिल हैं, तब अयोध्या के सांसद का न दिखना चिंता की बात है। उन्होंने उनके लापता होने का दावा किया और घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति सांसद अवधेश प्रसाद का सही पता बताएगा, उसे वह स्वयं अपने साथ लेकर राम जन्मभूमि मंदिर और राम नगरी के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएंगे।

सांसद का फोन भी बंद 
संत ने आरोप लगाया कि सांसद अक्सर बड़े आयोजनों में यह कहते हैं कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया, लेकिन इस बार इतना बड़ा अवसर होने के बावजूद वह सामने नहीं आ रहे हैं। संत दिवाकराचार्य के अनुसार, राम मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वजा फहराया जाना अयोध्या के लिए गर्व का क्षण है और ऐसे समय जनप्रतिनिधि की गैरमौजूदगी कई सवाल खड़े करती है। उधर, जब सांसद से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका और उनके पर्सनल PRO का फोन स्विच ऑफ मिला। इससे लोगों में यह चर्चा और तेज हो गई है कि आखिर सांसद कहां हैं और कब सामने आकर अपनी बात कहेंगे? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static