अयोध्या आतंकी हमला: अदालत के फैसले का CM योगी ने किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 07:31 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इलाहाबाद की विशेष अदालत के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें 2005 में अयोध्या में हुए आतंकी हमले के 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है जबकि एक अन्य आरोपी को बरी किया गया है। इस आतंकी हमले में 2 स्थानीय लोग मारे गए थे जबकि सीआरपीएफ के 7 जवान घायल हो गए थे।

मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि अदालत के फैसले का स्वागत है। एक व्यक्ति को बरी करने के फैसले पर हम कानूनी राय लेने के बाद आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेंगे। सरकारी वकील गुलाब चंद्र अग्निहोत्री ने इलाहाबाद में संवाददाताओं को बताया कि विशेष न्यायाधीश दिनेश चंद्रा ने दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है।

उल्लेखनीय है कि आतंकी हमला 5 जुलाई 2005 में हुआ था। इसमें 2 स्थानीय लोग मारे गए थे जबकि अर्धसैनिक बल के 7 जवान घायल हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 5 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static