अयोध्याः NH-28 पर दर्दनाक हादसा, 4 की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 01:27 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या जनपद के एनएच 28 पर हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी मके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी के मुताबिक, हादसे के शिकार सभी लोग जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा के रहने वाले हैं और सरयू ढेमवा घाट पुल पर मछली पकड़ने के लिए निकले थे। टेंपो में कुल 13 लोग सवार थे। सुबह-सुबह टेंपो चालक रास्ता भटक गया, जिसकी वजह से सभी टेंपो सहित विपरीत दिशा में लौटने लगे जिसके कारण टेंपो का सामना एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static