आजम खान के जलसे में पुलिस के खिलाफ उग्र हुई भीड़, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 10:31 AM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर सांसद आजम खान के जलसे में मंगलवार रात भारी हंगामा हो गया। रामपुर के किला मैदान में पार्लियामेंट चुनाव में हुई जीत के बाद सपा नेता ने जनता का शुक्रिया अदा करने के लिए यह जलसा रखा था। इस दौरान उन्होंने अपनी भड़काऊ बोली के चलते भीड़ को आक्रोशित कर दिया।
PunjabKesari
दरअसल, आजम खान को जलसे के लिए निर्धारित समय रात्रि 10:00 बजे तक की परमिशन थी, लेकिन इसके बावजूद भी जलसा 10:15 बजे तक जारी था। ऐसे में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम को समाप्त करने को कहा। सीओ सिटी ने समय का इशारा करते हुए जलसा रोकने का आदेश दिया। इस बात पर आजम भड़क गए और अपनी गिरफ्तारी की बात कहने लगे। आजम की बात पर उनके समर्थक भड़क गए।
PunjabKesari
समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद आजम खान ने मंच से भीड़ को आवाज देकर रोका। उन्होंने जैसे-तैसे कार्यकर्ताओं की मदद से भीड़ को शांत कराया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static