आजमगढ़ः दलित बच्चियों से छेडख़ानी पर सीएम योगी सख्त, आराेपियाें पर NSA लगाने का दिया आदेश

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 01:38 PM (IST)

आजमगढ़: दलित बच्चियों से छेड़खानी और मारपीट मामले काे मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने सख्त रूख अपनाते हुए आराेपियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि आरोपियो के ऊपर तुरंत रासुका के तहत कार्रवाई करें। वहीं इस मामले में आरोपियों को बचाने के आरोप में थानाध्यक्ष महाराजगंज को सस्पेंड कर दिए गया है।
PunjabKesari
सीएम योगी ने सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कहीं भी सांप्रदायिक या जातीय घटना हुई तो  इंस्पेक्टर और सीओ के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं जिले के एसपी पर भी जवाबदेही तय होगी।

जानकारी के मुताबिक दलित बच्ची ट्यूबेल पर पानी लेने जा रही इसी दाैरान कुछ गांव के दबंगों ने छेडख़नी कर दी। बच्ची ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने दलित बच्ची को बुरी तरह से मारा-पीटा। सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में परवेज, फैजान, नूरआलम, सदरे आलम समेत 12 गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियो के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static