Azamgarh News: यूपी में आज बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, इस वजह से लिया गया यह बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 08:24 AM (IST)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छात्रा की हुई संदिग्ध मौत का मामला गर्माया हुआ है। आज यानी 8 अगस्त को यूपी में सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि स्कूल का स्टाफ और शिक्षक स्कूल जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी स्कूल के स्टाफ सौहार्द व एकजुटता दिखाते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को यह फैसला अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और यूपी के एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल ने एक मीटिंग के बाद लिया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि यूपी के आजमगढ़ की रहने वाली 11वीं की छात्रा चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थी। बीती 31 जुलाई को छात्रा ने स्कूल में तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी, जिसमें छात्रा की मौत हो गई थी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद मृतक छात्रा के परिवार वालों ने स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर बच्ची को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने स्‍कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को जांच में छात्रा के मोबाइल से एक ऑडियो भी हाथ लगा था।

8 अगस्‍त को सभी प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद
मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद स्‍कूल प्रबंधन प्रिंसिपल और क्‍लास टीचर की बेल के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट की ओर से रिजेक्‍ट कर दिया गया। इसके बाद यूपी के समस्‍त प्राइवेट स्‍कूल संगठनों ने 8 अगस्‍त को सभी प्राइवेट स्कूल बंद करने का फैसला लिया। स्‍कूल संचालकों की ओर से कहा गया है कि 8 अगस्‍त को ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद रहेंगी।

मामले की जांच के लिए 3 टीमें हुई थी गठित
वहीं इस मामले में सीओ सिटी, एसएचओ सिधारी और  महिला थाना सहित 3 टीमें गठित की गई थीं। जांच में पाया गया कि छात्रा आत्‍महत्‍या से पहले प्रिंसिपल के कमरे में गई थी। वहीं, जिस जगह पर छात्रा गिरी थी, वहां ब्‍लड फैला हुआ था, जिसे स्‍कूल प्रबंधन द्वारा मिटाया गया था। पुलिस ने मामले की जांच साइंटिफ‍िक तरीके से करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static