किसान और सरकार दोनों जिद छोड़ बातचीत से समस्या का समाधान करें: बाबा रामदेव

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 10:16 AM (IST)

सहारनपुर: योगगुरु बाबा रामदेव ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार और किसान दोनों जिद छोड़कर बातचीत के जरिए अपनी समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन पर कुछ बातें किसानों और कुछ बातें सरकार को मान लेनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि योगगुरु बाबा रामदेव सहारनपुर पतंजलि के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि किसानों का आन्दोलन यदि और बढ़ता है तो यह राष्ट्रहित में नहीं होगा, इसलिए किसानों और सरकार को एक दूसरे की बात मानकर कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए।

योगगुरु ने कहा कि किसानों के कारण देश आत्मनिर्भर बन रहा है, पतंजलि भी इस दिशा मे सहयोग कर रहा है। बाबा रामदेव ने देशवासियो से स्वदेशी सामान अपनाने की अपील की। उनका कहना है कि विदेशी शिक्षा और विदेशी चिकित्सा उचित नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static