संभल में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, ओवैस कोल्ड स्टोर का अवैध निर्माण ढहाया
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:16 PM (IST)

संभल(डॉ. मुज़म्मिल दानिश): शहर के ओवैस कोल्ड स्टोर में हुए अवैध निर्माण पर प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम विकास चंद्र की सख्त निगरानी में प्रशासन की टीम ने बुलडोज़र चलवाकर अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया। बताया गया कि यह निर्माण मोहम्मद जुबैर पुत्र हाजी कमर हसन द्वारा किया गया था, जो नक्शे के विपरीत था।
प्रशासन ने अवैध निर्माण को हटाने का जारी किया था नोटिस
प्रशासन की ओर से पहले ही जुबैर को अवैध निर्माण स्वयं हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। उन्हें निर्धारित समय दिया गया, लेकिन समयसीमा के भीतर निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद 11 अक्टूबर 2025 से प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी।
नक्शे के विपरीत बना था कोल्ड स्टोर कर कुछ हिस्सा
एसडीएम विकास चंद्र ने बताया, “अवैध निर्माण जो नक्शे के विपरीत कराया गया है, उसे खाली कराया जा रहा है। अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र की 18 जुलाई 2025 की रिपोर्ट और 23 सितंबर 2025 के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है। नोटिस के बावजूद निर्माण नहीं हटाया गया, इसलिए आज अवैध हिस्से को ध्वस्त किया गया।”
एसडीएम बोले- नियमों का उल्लंघन करेगा तो होगी कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पूरी कार्रवाई शांति और सख्ती के साथ पूरी की गई। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नियमों के खिलाफ कोई भी निर्माण बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह कार्रवाई अन्य अवैध निर्माणों के लिए चेतावनी और उदाहरण है। एसडीएम ने कहा कि जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।