संभल एसिड अटैक: फर्जी ''डॉ. अर्चना'' की साजिश उजागर, मंगेतर पर जानलेवा हमला; मुठभेड़ में दबोचा गया आरोपी नीशू

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:56 PM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बड़ी खबर आई है, जहां 3 दिन पहले स्कूल से पढ़ाकर लौट रही एक शिक्षिका पर एसिड अटैक हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नीशू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है कि यह पूरा षडयंत्र शिक्षिका के मंगेतर की पूर्व प्रेमिका जाह्नवी ने रचा था।

जान्ह्ववी की साजिश और फौजी पर नजर
जान्ह्ववी ने अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर फौजी से प्रेम विवाह किया था, लेकिन उसने फौजी को अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में नहीं बताया। जब फौजी को इस बारे में पता चला तो उसने जान्ह्ववी को छोड़ दिया। इसके बाद जान्ह्ववी अपने पहले पति के पास रहने लगी, लेकिन फौजी पर नजर रखती रही। जान्ह्ववी ने इंस्टाग्राम पर डॉ. अर्चना के नाम से फर्जी आईडी बनाई और उस आईडी के जरिए नीशू को अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने नीशू से एसिड अटैक करवाया ताकि फौजी की शादी शिक्षक भावना से ना हो सके।

पुलिस की बड़ी जांच और 75 CCTV फुटेज की मदद
पुलिस ने इस घटना की तह तक पहुंचने के लिए 75 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संभल पुलिस के सीओ कुलदीप सिंह और अन्य टीमों ने आसपास के इलाकों और हाइवे के फुटेज को जांचा। पुलिस की लगातार मेहनत के बाद गुरुवार रात अमरोहा के रहने वाले नीशू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नीशू के दोनों पैरों में गोली लगी है।

एसिड अटैक की साजिश में मुख्य आरोपी जाह्नवी भी गिरफ्तार
नीशू से पूछताछ के बाद पता चला कि असली साजिशकर्ता जाह्नवी ही है। इसके बाद पुलिस ने जाह्नवी को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि नीशू सिर्फ एक मोहरा था, जो जान्हवी के इशारे पर कार्य कर रहा था।

घटना की पूरी कहानी
नीशू और जाह्नवी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर डॉ. अर्चना की आईडी के जरिए हुई। जाह्नवी ने नीशू को बताया कि उसकी बहन को फौजी ने धोखा दिया है। उसने नीशू को इस बात पर राजी किया कि अगर वह फौजी की मंगेतर भावना पर हमला करेगा तो वह उससे शादी कर लेगी। नीशू ने इस बात में फंसकर 23 सितंबर को एसिड अटैक किया।

फौजी और जाह्नवी की पुरानी कहानी
फौजी और जाह्नवी की मुलाकात फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हुई थी। जाह्नवी ने फौजी को अपनी शादीशुदा जिंदगी और बच्चों के बारे में नहीं बताया था। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली, लेकिन फौजी को बाद में सच पता चला और उसने 6 महीने बाद जाह्नवी को छोड़ दिया। जान्हवी ने बाद में फौजी की मंगेतर भावना के साथ शादी की खबर सुनी और अपने प्यार की नफरत में साजिश रची।

पुलिस भी हैरान
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया और कहा कि यह साजिश बहुत ही सोची-समझी और खतरनाक थी। पुलिस अभी मामले की गहराई से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static