‘बरेली मे पूरे मुस्लिम समाज को सजा....’, आला हजरत दरगाह ने कहा- झूठे मुकदमें लगाए जा रहे, बुलडोजर कर्रवाई रोक दो

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:49 PM (IST)

बरेली: बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस लगातार कर्रवाई कर रही है। आरोपियों को पहचान कर दबिश देकर गिरफ्तारी की जा रही है। इसी बीच  बरेलवी मुसलमानों की आस्था की प्रमुख केंद्र मानी जाने वाली आला हजरत दरगाह के जिम्मेदार लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में मनमानी कर रही है। झूठे मुकदमें थोप रही है और बेकसूरों को भी गिरफ्तार कर रही है।

आपको बता दें कि आला हजरत के खानदान से जुड़े और मामले के मुख्य अभियुक्त इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां के भाई तौसीफ रजा खां ने बुधवार सुबह जारी एक वीडियो में एक ‘संयुक्त प्रेस बयान’ पढ़ा और पुलिस पर बरेली हिंसा मामले में बेकुसूर मुसलमानों को फंसाने का आरोप लगाते हुए मनमानी बंद नहीं होने पर ठोस कदम उठाने की धमकी दी।

बेवजह दी जा रही मुसलमानों को सजा
इस दौरान तौसीफ ने बताया कि यह संयुक्त बयान आला हजरत दरगाह के पूर्व प्रमुख मौलाना सुभान रजा खां, काजी-ए-हिन्दुस्तान मौलाना असजद रजा खां, खानकाह-ए-कादिया रजिया के सज्जादानशीं मौलाना अहसन रजा खां, मौलाना मन्नान रजा खां और दरगाह आला हजरत से जुड़ी तमाम खानकाहों की तरफ से जारी किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static