बरेली में उपद्रव मामले पर बड़ी कार्रवाई: तौकीर रजा का दामाद गिरफ्तार, रिजॉर्ट सील, बुलडोजर चलाने की तैयारी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 03:47 PM (IST)

बरेली: उपद्रव मामले में बरेली प्रशासन ने रविवार को मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबियों पर शिकंजा कसते हुए कई ठिकानों को सील कर दिया। इस कार्रवाई में तौकीर रजा के रिश्तेदार ओमान रज़ा और दामाद मोहसिन रजा भी निशाने पर आ गए।
शहरभर में चला सीलिंग ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, प्रशासन, पुलिस, बीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शहर के कई इलाकों में एक साथ सीलिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ओमान रज़ा का दोमंजिला कॉम्प्लेक्स और शराफत ख़ां का बारातघर सील कर दिया गया।
बुलडोजर एक्शन की भी तैयारी
सीलिंग के दौरान मौके पर बुलडोज़र भी मंगाए गए। अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद तौकीर रजा से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
दामाद मोहसिन रजा गिरफ्तार, रिजॉर्ट सील
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के दामाद मोहसिन रजा को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उनके स्वामित्व वाला एक रिजॉर्ट भी सील कर दिया गया है।
प्रशासन का सख्त संदेश
अधिकारियों ने साफ किया कि उपद्रव में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। संदिग्ध संपत्तियों की जांच जारी है और अवैध ठिकानों पर कार्रवाई का सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।