Sanjeev Jeeva Murder Case: बदन सिंह बद्दो ने 50 लाख की सुपारी देकर कराई थी संजीव जीवा की हत्या, चार्जशीट से हुआ खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 12:46 PM (IST)

Lucknow News: गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट के मुताबिक, 5 लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ने गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या करवाई थी। बदन सिंह बद्दो ने संजीव जीवा की हत्या करने के लिए शूटर विजय यादव सुपारी दी थी।
PunjabKesari
वजीरगंज पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट से खुलासा हुआ है कि बदन सिंह बद्दो ने नेपाल में असलम के जरिए शूटर विजय यादव को संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मारने की 50 लाख की सुपारी दी थी। बीते 7 जून को लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। बताया जा रहा है कि नेपाल में असलम के जरिए शूटर विजय यादव की बदन सिंह बद्दो से मुलाकात हुई थी।
PunjabKesari
ये भी सामने आया है कि बदन सिंह बद्दो और संजीव जीवा के बीच लंबे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वसूली को लेकर रंजिश चली आ रही थी। पुलिस ने संजीव महेश्वरी जीवा हत्याकांड में बदन सिंह बद्दो के साथ नेपाल के मददगार असलम और लखनऊ के एक मददगार को साजिश रचने का आरोपी बनाया है। संजीव जीवा माहेश्वरी ने बदन सिंह बद्दो के द्वारा हत्या किए जाने के डर से ही मुजफ्फरनगर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराने को लेकर अर्जी दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static