बहराइच में दर्दनाक हादसा: नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्‍चों की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 02:43 AM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले के बौंडी क्षेत्र में घाघरा नदी (Ghaghra River) में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्‍चों (Children) की मौत हो गयी। पुलिस (Police) ने इसकी जानकारी दी।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बौंडी थाना क्षेत्र के भंवरी गांव के रहने वाला लव (सात) अपने चचेरे भाई श्‍याम (आठ) के साथ मंगलवार शाम घाघरा नदी में स्नान करने गया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गये और देर रात तक दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे, तो परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। उन्‍होंने बताया कि परिजन ने घाघरा नदी के तट पर बच्चों की चप्पलें और कपड़े देखे तो उन्हें बच्चों के नदी में डूबने की आशंका हुई।
PunjabKesari
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में सफलता नहीं मिली, बुधवार सुबह नदी से बच्चों के शव बरामद हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static