बलरामपुरः तेंदुए ने 8 वर्षीय बच्ची को बनाया निवाला, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 03:25 PM (IST)

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर जिले के सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा वन रेंज में तेदुएं के हमले में एक मासूम की मौत हो गई। वन विभाग ड्रोन कैमरे की मदद से तेदुएं की तलाश में जुट गई है।

वन विभाग के सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम सोहेलवा जंगल से सटे बनकटवा रेंज के बालू गाँव मे योगेंद्र प्रसाद यादव की 8 वर्षीय पुत्री रुकमणी घर के बाहर शौच के लिये गयी थी कि तभी तेदुएं ने उस पर हमला कर दिया।

शोर सुनकर गांव वाले तेदुएं की तरफ दौड़े। तेंदुआ बच्ची को लेकर जंगल की तरफ भाग गया। ग्रामीणों को देर रात जंगल किनारे बच्ची का शव मिला। प्रभागीय वनाधिकारी आर के मित्तल ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीड़ित परिजनों को पाँच लाख रुपये की अनुमन्य सहायता दी जाएगी। तेदुएं की तलाश के लिये वन विभाग की दो टीमें गठित की गई है। तेन्दुआ की तलाश के लिए ड्रोन कैमरों और एसएसबी की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि रात के समय अपने बच्चों को अकेले न निकलने दें साथ ही घरों के आंगन में रोशनी रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static