Ballia: कमरे में चारपाई पर मिला किशोरी का शव; गर्दन पर चोट के निशान, हत्या व आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 04:37 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय एक किशोरी का उसके घर के एक कमरे में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः 'यूपी में ‘एक्सपायर' हो चुकी दवाओं के इस्तेमाल से बढ़ रहे मौत के मामले', अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा

किशोरी की गर्दन पर मिले चोट के निशान
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। कुरैशी के मुताबिक, किशोरी की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं और पुलिस के हाथ कथित तौर पर घटना से कुछ समय पहले रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो लगा है, जिसमें मृतका एक खेत में एक युवक से बात करते हुए दिखाई दे रही है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः 'घिनौनी राजनीति का हिस्सा है स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, मुस्लिम, बौद्ध रहें सचेत'- मायावती

पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार, वीडियो में किशोरी के साथ नजर आ रहे युवक को उसका प्रेमी बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवक किशोरी के पड़ोस में रहता है और रिश्ते में उसका चचेरा भाई लगता है। कुरैशी के मुताबिक, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना की आत्महत्या, हत्या और झूठी शान के लिए हत्या सहित सभी कोण से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static