Banda: गला दबाकर की गई थी महिला सफाई कर्मचारी की हत्या, दामाद समेत 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 02:12 AM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बांदा (Banda) जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में नगर पालिका परिषद (Municipal Council) की महिला सफाई कर्मचारी (female cleaning worker) की हत्या (Murder) करने और शव (Dead Body) जंगल में ले जाकर जलाने के आरोपी मृतका के दामाद समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने गुरूवार को बताया कि चार फरवरी को एक अज्ञात महिला का शव कनवारा गांव की जंगल में जला हुआ बरामद किया गया था। जिसकी शिनाख्त बांदा नगर की शांति नगर मोहल्ला निवासी चुन्ना प्रजापति की 55 वर्षीया पत्नी उषा देवी के रूप में की गई थी। मृतका नगर पालिका में सफाई कर्मचारी थी। उसकी बड़ी बेटी अनीता का पति संतोष प्रजापति उससे बैंक में जमा पैसों की मांग कर रहा था और प्लाट जमीन आदि भी अपने नाम करने के लिए दबाव डाल रहा था जो उसे पूरी होते नहीं दिखाई दीं।
उन्होंने बताया कि संतोष ने मृतका के बैंक में जमा पैसे और मृतक आश्रित में नौकरी पाने के लालच में अपने दो साथियों को 25 हजार रूपये देकर बुलाया और उनकी मदद से सास की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कनवारा गांव के केन नदी के तट पर स्थित जंगल में ले जाकर जला दिया जिससे मृतका की शिनाख्त न हो सके। मिश्र ने बताया कि शव की शिनाख्त मृतका के पति चुन्ना व छोटी बेटी विनीता ने की। जबकि उसकी बड़ी बेटी अनीता ने मां का शव होने से इंकार कर दिया था। पुलिस ने गुरुवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के मढिया नाका निवासी संतोष प्रजापति व उसके शत्रुघ्न और अनूप को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
नाबालिग को मारता रहा साहिल, देखती रही दिल्ली, Swati Maliwal बोलीं- इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा

Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

कर्नाटक कैबिनेट आवंटन: सिद्धारमैया कैबिनेट में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला?

June 2023 Monthly rashifal Libra: जानें, तुला राशि वालों के लिए जून महीने का हाल