50 में काम नहीं बनेगा 100 रुपये दो...लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, सस्पेंड

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 12:21 PM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लेखपाल सरकारी दस्तावेज बनवाने के एवज में रिश्वत मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस ने संज्ञान में लिया और लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो बबेरू तहसील इलाके का है। जहां तहसील के मऊ गांव के लेखपाल बृजनंदन सरकारी दस्तावेज तैयार करने के एवज में घूस ले रहे हैं। वायरल वीडियो में लेखपाल पैसे न देने पर किसानों को धमकाते हुए नजर आ रहा है। इतना ही नहीं पैसा न देने पर कागज फेंकते हुए भी साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 100 की बजाय 50 रुपए देने पर लेखपाल किस तरह से भड़क गया और किसान को धमकी देने लग गया। वीडियो वायरल होते ही SDM ने संज्ञान लेकर लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है और मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो बीती 13 जुलाई का बताया जा रहा है।

PunjabKesari

इस बारे में जानकारी देते हुए SDM बबेरू रावेंद्र सिंह ने बताया कि लेखपाल के वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। वहीं, एक किसान ने बताया कि खसरा और खतौनी के नाम पर 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक घूस मांगते हैं। न देने पर काम न करने और तहसील के चक्कर लगवाने की धमकी देते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static