बाराबंकी: रेलवे स्टेशन के बाहर मिला संदिग्ध बैग, बम स्क्वायड कर रहा निरीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 01:35 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रेलवे स्टेशन के बाहर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। संदिग्ध बैग मिलने की सूचना पर बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और बैग का निरीक्षण कर रही है।

ये घटना मंगलवार सुबह की है। आसपास के पूरे क्षेत्र को खाली करा दिया गया है और उत्तर प्रदेश पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि बम स्क्वायड के अधिकारी बड़ी ही सावधानी से बैग को चेक कर रहे हैं। अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस जगह पर बैग कौन छोड़ गया। बैग मिलने से लोगों में दहसत बनी हुई है।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आने से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को चौकस रहने के लिए कहा है। 15 अगस्त से पूर्व जम्मू कश्मीर में भी सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। वहीं स्टेशन पर मिले बैग का निरीक्षण कर रही बम स्क्वायड की टीम अभी तक इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि बैग में क्या है? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static