Bareilly Crime News: महिला की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 12:46 PM (IST)

बरेली: जिला अदालत ने एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी एक व्यक्ति को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनायी है। शासकीय अधिवक्ता हरेंद्र पाल सिंह राठौर ने बताया कि बरेली शहर के सीबीगंज क्षेत्र निवासी एक युवक ने अक्टूबर 2017 में रिपोर्ट लिखायी थी कि दो अक्टूबर को शहर में मजदूरी करने गई उसकी पत्नी घर नहीं लौटी। तलाश करने पर अगली सुबह उसका शव धान के खेत में पाया गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में रिंकू नामक युवक के खिलाफ बलात्कार और हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। अपर सत्र न्यायाधीश देवाशीष ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मंगलवार को अभियुक्त रिंकू को दुष्कर्म के आरोप में तो रिहा कर दिया लेकिन हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद और 27 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी।

ये भी पढ़ें:- सहारनपुर में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटी, 2 बच्चों समेत 8 की मौत

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार देर शाम श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में में 2 बच्चों समेत 8 की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग लापता है। देर रात तक लापता लोगों को ढूढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के दिए निर्देश हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static