भारत-पाक बंटवारे से 23 दिन पहले पाकिस्तान में खरीदी थी ज़मीन, अब रजिस्ट्री के पेपर बने एक धरोहर....हर पन्ना समेटे हुए है यादें; सरहद पार जाने की कोशिशें और ...

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 01:45 PM (IST)

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के राजेंद्र नगर में रहने वाला खटवानी परिवार एक अनोखी विरासत का संरक्षक है। एक ऐसा दस्तावेज, जो न सिर्फ जमीन के मालिकाने का प्रमाण है, बल्कि अपने अंदर एक बंटे हुए देश, टूटे हुए सपनों और छूटे हुए रिश्तों की पूरी दास्तान समेटे हुए है। यह दस्तावेज पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित टंडो अलई कस्बे की उस ज़मीन का बैनामा है, जिसे विभाजन से महज 23 दिन पहले खटवानी परिवार ने खरीदा था।

पीछे छूट गईं जमीन, घर, खेत, रिश्ते और यादें 
दवा व्यवसायी दुर्गेश खटवानी बताते हैं कि उनके दादा देवनदास खटवानी की कई एकड़ में ज़मीनें फैली थीं। वह सिंध में एक प्रतिष्ठित जमींदार थे। उन्होंने 14 अगस्त 1947 से ठीक 23 दिन पहले एक ज़मीन खरीदी। जिसके बाद इतिहास ने करवट ली और पूरा परिवार भारत आ गया। जमीन, घर, खेत, रिश्ते और यादें सब वहीं पीछे छूट गईं। उस दौरान देश के बंटवारे की आशंका भले मंडरा रही थी, लेकिन तब भी आम जनता को विश्वास नहीं था कि भारत वाकई दो हिस्सों में बंट जाएगा और इसी भरोसे पर देवनदास खटवानी ने यह जमीन खरीदी थी। 

पाकिस्तान जाने की कोशिशें और अधूरी उम्मीद
खटवानी परिवार आज भी उस ज़मीन की रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेजों को धरोहर की तरह सहेजे हुए है। इनमें 50 पैसे से लेकर 50 रुपये तक के पुराने स्टांप पेपर लगे हुए हैं, जिन पर टंडो अलई की सरकारी मुहरें साफ नजर आ रही हैं। दुर्गेश कहते हैं, "ये दस्तावेज हमारे पूर्वजों की पहचान और हमारी जड़ों की आखिरी निशानी हैं।" खटवानी परिवार ने कई सालों तक पाकिस्तान जाकर अपनी पुश्तैनी ज़मीन को देखने की योजना बनाई, लेकिन सीमा पार आतंकी घटनाओं और तनावपूर्ण माहौल के कारण ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। उनका यह भी सपना है कि एक दिन वे उस मिट्टी पर कदम रख सकें, जिसे उनके पुरखों ने खरीदा था। 

यह भी पढ़ें : मनोरंजन जगत से बेहद दुखद खबर, बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका: दिग्गज एक्ट्रेस-डांसर का निधन, सदमे में पूरी इंडस्ट्री

हिंदी फिल्म जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। सिनेमा के सुनहरे दौर की जानी-मानी अभिनेत्री और बेहतरीन डांसर मधुमती का 80 साल की उम्र में बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर सामने आते ही पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद खबर की पुष्टी एक्टर विंदू दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर की है। विंदू ने एक्ट्रेस को याद करते हुए उन्हें एक "प्रेरणा" और "गुरु" का रूप बताया।  पूरी खबर पढ़ें...
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static