Bareilly violence: मौलाना तौकीर रजा सहित 8 गिरफ्तार; इतने घंटे बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, आदेश जारी
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 02:50 PM (IST)

बरेली हिंसा: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को शनिवार तड़के पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने मौलाना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अलग-अलग थानों में छह मुकदमे दर्ज कराए हैं। एक मुकदमे में मौलाना तौकीर को भी आरोपी बनाया गया है। इन गिरफ्तारी के बाद माहौल बिगड़ने की आशंका है, इसलिए इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किए गए है।
इतने घंटे बंद रहेगा इंटरनेट
बता दें कि जिले में माहौल बिगड़ने की आशंका के बाद 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। बीएसएनएल क्षेत्रीय कार्यालय के जीएम पंकज पोरवाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हुआ है, वह सही है। शासन के निर्देश पर कुछ देर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। हमारे पास आधिकारिक पत्र आ गया है।
मौलाना ने जारी किया था वीडियो
पुलिस हिरासत में लिए जाने से पहले मौलाना ने शुक्रवार रात एक वीडियो बयान जारी किया, जिसमें बरेली में हुई झड़पों के आधिकारिक बयानों का खंडन किया और आरोप लगाया गया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है, जिससे वे अपने समर्थकों को संबोधित नहीं कर पा रहे हैं। बरेली में शुक्रवार को सुबह उस समय हिंसा भड़क उठी, जब नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद' अभियान के समर्थन में भारी भीड़ जमा हो गई। अपने वीडियो में मौलाना रजा ने प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘...इसमें भाग लेने वाले नौजवानों को मैं बधाई देता हूं।'' उन्होंने नमाज के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुसलमानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपने की अपनी योजना का जिक्र करते हुए अफसोस जाहिर किया, ‘‘उन्हें घर में ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया। इसीलिए मैं कल रात से अपने दोस्त के घर पर रहा।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मेरे फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल किया गया और एक झूठा बयान प्रकाशित किया गया।''
देखिए वीडियो...