तौकीर रजा समेत 8 उपद्रवी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया मौलाना- बरेली बवाल में बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 02:29 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थानीय धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा द्वारा ‘आई लव मोहम्मद' अभियान के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन के बवाल को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में अब तक 5 थानों में 10 एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमे किला,कैंट,बारादरी समेत दो अन्य थाने शामिल हैं। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत आठ को गिरफ्तार कर लिया है। बवाल वाली जगह से हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं। 8 में से 7 एफआईआर में मौलाना का नाम शामिल है। अब तक इस मामले में 39 उपद्रवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में में भेज दिया गया है।

PunjabKesari

आप को बता दें कि ‘आई लव मोहम्मद' विवाद को लेकर बरेली में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर एकत्र लोगों और पुलिस में झड़प हो गई थी। पुलिस ने मस्जिद के बाहर एकत्र भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण आखिरी समय में विरोध प्रदर्शन स्थगित किये जाने पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। मौलाना तौकीर ने यह कहते हुए प्रदर्शन रद्द करने की घोषणा की कि अधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी, जबकि बृहस्पतिवार को उन्होंने कहा थी कि विरोध प्रदर्शन "किसी भी कीमत पर" होकर रहेगा। तौकीर रजा दो दशकों से भी अधिक समय से राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं और बरेली तथा आसपास के जिलों में उनका कुछ प्रभाव है।

PunjabKesari

जिलाधिकारी ने कहा, "कुछ दिन पहले, एक संगठन ने शुक्रवार को एक मार्च निकालने और प्रदर्शन के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपने का प्रस्ताव रखा था। हमने उन्हें पहले ही सूचित कर दिया था कि अगर वे ऐसा कोई कदम उठाते हैं, तो उन्हें पहले लिखित अनुमति लेनी होगी, क्योंकि पूरे ज़िले में बीएनएसएस की धारा 163 (उपद्रव या संभावित खतरे के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) लागू है।" उन्होंने कहा कि इसके बावजूद, जुमे की नमाज़ के बाद, कुछ लोग कुछ इलाकों में सड़कों पर उतर आए और शांति भंग करने की कोशिश की। जिलाधिकारी ने कहा, "जवाब में, पुलिस ने मौके पर ही कड़ी कार्रवाई की। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static