नहीं लिया सबक! लेनावा होटल से पहले होटल VIRAT और SJS में भी आग लगने से गई थी 7 लोगों की जान

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 04:31 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के होटल लेवाना में उस समय हड़कंप मच गया, जब होटल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में होटल के अंदर से दो और शव बरामद किए गए हैं। वहीं इससे पहले चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। ऐसा ही मामला करीब 4 साल पहले लखनऊ के चारबाग के होटल विराट और एसजेएस में भी हुआ था। इन दोनों होटलों में हुए अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इन दोनों होटलों को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया था।

हैरत की बात ये है कि इन होटलों के निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और इंजीनियरों पर अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। केवल इंजीनियरों को सूचीबद्ध करके ही जिम्मेदारी पूरी कर ली गई है। यह घटना 19 जून 2018 की है। जिसके बाद में राजधानी के नाका चारबाग इलाके में अवैध होटल विराट और एसएसजे इंटरनेशनल को संरक्षण देने वाले जिम्मेदार अधिकारियों और इंजीनियरों के नाम की लिस्ट शासन को भेज दी गई है। जोन 6 के अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह के निर्देश पर उन इंजीनियरों की सूची भेजी गई थी, जो वर्ष 2010 से 2017 तक नाका थाना के चारबाग क्षेत्र में तैनात थे।

19 जून 2018 को होटल अग्निकांड में सात लोगों की मौत हुई। इसी मामले में सिर्फ अभियंताओं पर कार्रवाई करने के लिए एलडीए से लिस्ट तलब की गई। अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह के नेतृत्व में तैनात रहे अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता पद के 25 लोगों के नाम की लिस्ट शासन को भेज दी गई। धीरे-धीरे पूरी जांच ऐसे ही धरी रह गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार सभी अभियंता और अधिकारी अब तक आजाद है और 7 मौतों का मामला ठंडे बस्ते में है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static