बड़ा हादसा: संभल में बारिश के बीच दीवार ढही, मलबे में दबकर दम्पति की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 07:38 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में बारिश के दौरान दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक दम्पति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

सूत्रों ने यहां बताया कि चंदौसी थाना क्षेत्र के धत्रा शेख गांव में बुधवार रात बारिश के बीच एक मकान की दीवार अचानक ढह गयी जिससे चंदन (55) और उसकी पत्नी श्यामवती (49) उसके मलबे में दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों का कहना है कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। सूत्रों का कहना है कि उनके शोकसंतप्त परिजन को आर्थिक सहायता दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static