यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ‘ऑर्केस्ट्रा नर्तकियों'' अपहरण मामले में 8 को दबोचा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 07:29 PM (IST)
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पिस्तौल दिखाकर दो महिला ‘ऑर्केस्ट्रा नर्तकियों' का अपहरण कर उनसे सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने दोनों महिलाओं को जबरन अपने वाहनों में बिठाया और एक घर में ले जाकर इस घटना को अंजाम दिया। यह घटना उस समय हुई जब सोमवार रात कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र में एक घर से दो पीड़िताओं को पिस्तौल दिखाकर अगवा कर लिया गया।
अपहरण के बाद आरोपियों ने किया रेप
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया, “अपराधी दो एसयूवी में सवार होकर आए और गोली चलाते हुये महिलाओं को कप्तानगंज क्षेत्र के सोहनी गांव के एक आरोपी अजीत सिंह के घर ले गए, जहां उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।” उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर आठ संदिग्धों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान नागेंद्र यादव, अश्वन सिंह, कृष तिवारी, अर्थक सिंह, अजीत सिंह और डॉ. विवेक सेठ के रूप में हुई है, जिन्हें सोमवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों में भाजपा नेता का बेटा शामिल
अधिकारी ने बताया कि आरोपी अर्थक सिंह स्थानीय भाजपा नेता आदित्य प्रताप सिंह का बेटा है। गोरखपुर के जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ''आदित्य प्रताप सिंह भाजपा के सदस्य हैं।'' एक अन्य आरोपी डॉक्टर विवेक सेठ गोरखपुर में काम करता है। अधिकारी ने बताया कि दो अन्य आरोपी निसार अंसारी और आदित्य साहनी को पुलिस ने रामकोला क्षेत्र के परोराहा गांव के पास देखा। पुलिस द्वारा चुनौती दिए जाने पर दोनों ने गोली चला दी लेकिन मंगलवार शाम को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वे गोली लगने से घायल हो गए।
आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
उन्होंने बताया कि जब्त की गयी चीजों में दो एसयूवी, बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल, एक अवैध फैक्ट्री-मेड पिस्तौल, चार अवैध पिस्तौल, दस कारतूस, 11 मोबाइल फोन, एक नेपाली सिम कार्ड, 63,600 रुपये नकद, 410 नेपाली रुपये और छह एटीएम कार्ड शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।