विधान सभा चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान, रसोइयों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 01:28 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का वक्त बचा हुए है ऐसे उत्तर प्रदेश की योगी नये- नये घोषणाएं कर रही है। इसी क्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रसोइयों और अनुदेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपये और रसोइयों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा रसोइयों को साल में दो साड़ियां भी देने की घोषणा की है। वहीं सरकार ने  रसोइया को 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने की व्यवस्था का प्रावधान किया है।  उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में  30 हजार अनुदेशक है। काफी समय से मानदेय बढ़ाने के लिए धरना दे रहे थे।

बता दें कि इससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 8,84, 225 पंचायत प्रतिनिधियों पर सौगातों की बारिश की थी और ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के मानदेय की राशि बढ़ाने का ऐलान किया था। साथ ही पंचायतों के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार भी बढ़ाया। वहीं अब सरकार ने चुनाव से पहले  रसोइयों और अनुदेशकों के  मानदेय को बढ़ाने का फैसला लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static