योगी सरकार की बड़ी पहलः गरीब बच्चों के लिए शुरू की विद्या योजना, हर महीने मिलेंगे 1000-1200 रुपए

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 03:16 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब व अनाथ बच्चों के लिए बड़ी पहल की है। बालश्रम में पल रहे बेसहारा बच्चों को स्कूल जाने का अवसर प्रदान करते हुए विद्या योजना की शुरुआत की है। इसके तहत 8 से 18 साल के अनाथ, बेसहारा और गरीब बच्चे इस योजना का लाभ उठाएंगे।

सीएम योगी ने शुक्रवार को विद्या योजना का शुभारंभ किया है। योगी ने कहा कि जब बचपन में बच्चे अपने पारिवारिक खर्चों के लिए बाल श्रम करने पर मजबूर होते हैं, तो उनके शारिरिक एवं मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उत्तर प्रदेश सरकार आज इसी ओर एक और कदम बढ़ाने जा रही है।

उन्होंने बताया कि 8 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के कामकाजी बच्चों के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना शुरू की जा रही है और पहले चरण में 2000 बच्चे इससे लाभान्वित होंगे। बालकों को 1000 रुपए प्रतिमाह और बालिकाओं के लिए 1200 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर एक बड़ा समूह ऐसा है जिसको अपनी पारिवारिक परिस्थिति के चलते बाल श्रम करना पड़ता है, हालांकि समय-समय पर सरकारों ने इस ओर काम किया है, लेकिन अभी और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static