Crime News: UP ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, हथियार तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 03:35 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने दूसरे राज्यों से भारी मात्रा में अवैध हथियार लाकर आजमगढ़ और आसपास के जिलों में बेचने के आरोप में दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस ने एक बयान में यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर राम शब्द यादव और संजय यादव को पकड़ा, जो दूसरे राज्यों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल थे ।

एटीएस ने बताया कि आजमगढ़ की एटी​​एस फील्ड यूनिट ने मध्य प्रदेश से अवैध हथियार ला रहे रामशब्द यादव और उसके सहयोगी संजय यादव को गिरफ्तार किया और उनके पास से .32 बोर की 10 अवैध पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और गोलियां बरामद कीं। उसने बताया कि आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, एक कार और 2,700 रुपये नकद भी बरामद किए गए।

बयान के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एटीएस ने बताया कि रामशब्द यादव के खिलाफ आजमगढ़ और मऊ के विभिन्न थानों में 31 मामले और संजय यादव के खिलाफ एक मामला दर्ज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static