नीलगाय का आतंक! हेल्थ सेंटर में घुसते ही मची भगदड़, जान बचाने को लोग इधर-उधर छुपे; कैमरे में कैद हुआ डरावना नजारा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:33 PM (IST)
Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली। शहर के शुगर मिल रोड पर स्थित एक फिजियोथैरेपी हेल्थ सेंटर में अचानक एक नीलगाय घुस गई। यह नीलगाय जंगल से भटककर सेंटर तक पहुंच गई थी।
नीलगाय ने सेंटर में मचाई अफरातफरी
जब नीलगाय सेंटर के अंदर आई, तो वहां मौजूद मरीज और स्टाफ डर के मारे भाग खड़े हुए। कई लोग कमरे और केबिन में छिप गए, जबकि कुछ ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में नीलगाय बेखौफ घूमती दिख रही है और लोग बाहर खड़े होकर उसका शांत होने और जंगल की ओर लौटने का इंतजार कर रहे थे।
उपकरणों को हुआ नुकसान, कोई घायल नहीं
नीलगाय के सेंटर में घुसने से कुछ उपकरणों में हलचल मची और कुछ सामान गिरकर टूट गया। हालांकि किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली। स्थानीय लोग बताते हैं कि आसपास के जंगल से रास्ता भटकने के कारण कभी-कभी जंगली जानवर आबादी में आ जाते हैं।
जंगल की ओर चली गई नीलगाय
कुछ समय बाद नीलगाय खुद ही सेंटर से बाहर निकल गई और जंगल की ओर चली गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
वीडियो वायरल, लोग वन विभाग से कार्रवाई की कर रहे मांग
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और नुकसान की जानकारी ली जा रही है।
वन विभाग करेगा पेट्रोल बढ़ाने की तैयारी
वन विभाग ने कहा है कि वे इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाएंगे और आवश्यक हुआ तो नीलगाय को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ देंगे।

