सहारनपुर में सड़क पर नीलगाय से टकराई बाइक, पति-पत्नी और ससुर गंभीर रूप से घायल—एक नीलगाय की मौत; वीडियो वायरल!
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 08:52 AM (IST)
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव टिडोली में मंगलवार सुबह एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार बाइक अचानक सड़क पर आई नीलगायों से टकरा गई।
हादसे की जानकारी
हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और उनके ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय ये लोग आलमपुरा से तीतरों में आयोजित एक शादी समारोह में जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल भेजा।
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
हादसे के पास लगे पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में साफ देखा गया कि अचानक दो नीलगाय खेतों से सड़क पर आ गईं और एक सीधे बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरी दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार भी दूसरी नीलगाय से टकरा गई। टक्कर के कारण दोनों नीलगाय लगभग 10 फीट हवा में उछल गईं। इस हादसे में एक नीलगाय की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी नीलगाय उठकर खेतों की ओर भाग गई।
ग्रामीणों की चिंता
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इस क्षेत्र में नीलगायों का सड़क पर आना आम हो गया है, जिससे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि नीलगायों की बढ़ती संख्या और सड़क पर उनकी आवाजाही पर कड़ाई से नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे खतरनाक हादसों को रोका जा सके।
पुलिस की कार्रवाई
सदर सीओ संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

